छोटीसादडी। छोटीसादडी पुलिस ने खेतों में टॉर्च की रोशनी से डोडाचूरा रखते हुए दो युवकों को पकडा है, जबकि एक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने तीन क्विटल डोडाचूरा जब्त किया है।
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया रात्रि गश्त के दौरान गोमाना से बरकती जाने वाले कच्चे रास्ते पर रात्रि में खेतों में टॉर्च की रोशनी से तीन व्यक्तियों को रखते हुए नजर आए। जिस पर पुलिस ने मौके से दो युवकों को दबोच लिया। जबकि एक फरार हो गया। गिरफ्तार युवक सुंदर कुमावत (25) निवासी गोमाना और ललित (22) पुत्र राम प्रसाद मीणा निवासी अंबावली हैं। पुलिस ने दोनों से 304 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।