सब रजिस्ट्रार का शागिर्द डोडोचूरा की तस्करी में गिरफ्तार:कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी से गठजोड के मामले में चर्चित रहे चुके है उप पंजीयक शैलेंद्र दंडोतिया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 24, 2022, 7:37 pm

 

नीमच। कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी के साथ गठजोड के मामले में नीमच में चर्चित रह चुके उप पंजीयक शैलेंद्र दंडौतिया का शागिर्द आशीष धनगर को नयागांव पुलिस ने नौ क्विंटल डोडाचूरा के मामले में गिरफ्तार किया है। नीमच में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर  पिछले कुछ माह पहले उप पंजीयक शैलेंद्र दंडोतिया का स्थानांतरण इंदौर कर दिया था। सब रजिस्ट्रार ने आरोपी आशीष धनगर को उप पंजीयक कार्यालय नीमच पर रख रखा था और दो नंबर की रजिस्ट्रीयों से लेकर अवैध कार्य आशीष धनगर से करवाए जाते थे। वहीं आशीष मादक पदार्थों की तस्करी करवाई जाती थी और पैसे दंडौतिया लगाता था। यह भी सामने आया है कि दंडौतिया कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का साइलेंट पार्टनर है।
मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर 2022 को नयागांव पुलिस ने नौ क्विंटल डोडाचूरा पिकअप से जब्त किया था और आरोपी दिनेश पिता गोपाल बेरवा निवासी घणी जिला अजमेरा को गिरफ्तार किया था। आरोपी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि उसने करीब एक क्विंटल डोडाचूरा आशीष धनगर निवासी कचोली से लिया था। कई समय से आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी, कल उसे गिरफ्तार किया है।
— सब रजिस्ट्रार का कुख्यात तस्कर से कनेक्शन— बाबू सिंधी की पत्नी की रजिस्ट्री की थी
कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी से सब रजिस्ट्रॉर शैलेंद्र दंडोतिया का गठजोड सामने आया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित पैसों को ठिकाने लगाने का जिम्मा सब रजिस्ट्रार दंडौतिया का था। मास्टरमाईंड सौरभ कोचटटा दलाल और बाबू सिंधी से मिलीभगत कर उप पंजीयक दंडौतिया ने नीमच में कई अवैध कार्य किए है शैलेंद्र दंडोतिया की संलिप्तता का जब भंडाफोड हुआ तब जेल में बंद बाबू सिंधी की पत्नी के नाम से फर्जी रजिस्ट्री करवाई थी।यह मामला काफी उछला था, लेकिन दंडौतिया ने रिकार्ड से बाबू सिंधी की पत्नी के नाम से हुई रजिस्ट्री ही गायब कर दी थी। इस मामले की शिकायत भोपाल तक हुई है।
दंडोतिया के पास 100 करोड की अवैध प्रापर्टी— बाबू सिंधी का साइलेंट पार्टनर
दो नंबर के करीब 100 करोड से अधिक पैसा उप पंजीयक शैलेंद्र दंडोतिया ने दबा रखा है और शैलेंद्र दंडौतिया ने इंदौर, ग्वालियर सहित कई जगहों पर बेनामी संपत्ति अर्जित की है। उप पंजीयक दंडौतिया की कॉल डिटेल्स, परिजनों के बैंक खातें, टॉवर लोकेशन सहित कई ऐसे तकनीकी बिंदु है, जिनकी जांच पडताल करें तो आसानी से खुलासा होगा कि उप पंजीयक कुख्यात तस्करों का आर्थिक गतिविधियों के सहयोग के मामले में साईलेंट पार्टनर है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved