चित्तोडगढ। छोटीसादडी पुलिस ने कारूंडा चौराहे पर नाकेबंदी कर भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है। इस दौरान निंबाहेड़ा की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिए जाने पर पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। ट्रक तिरपाल से ढंका होने पर पुलिस को शक हुआ था। ट्रक चालक सहित दो लोगों को उतारकर ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान तिरपाल नीचे 764 कार्टन नजर आए, जो संदिग्ध लगे। इस पर पुलिस ने कार्टन को खोलकर देखा तो उसमें शराब के पव्वे थे। इस पर पुलिस ने सभी कार्टन को ट्रक से उतारा। ट्रक चालक ने अपना नाम हेमराज पुत्र कमल सिंह लोधा निवासी घाटाखेड़ी थाना छबड़ा जिला बारां तथा अन्य व्यक्ति ने अपना नाम महेश पुत्र धन्नालाल कलाल निवासी अकलेरा जिला झालावाड़ बताया। पुलिस ने अवैध शराब के कार्टन जब्त कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।