सुवासरा पुलिस ने पकडी डेढ किलो अफीम, डग के तस्कर को देने के लिए जा रहा था अफीम
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 25, 2022, 7:15 pm

 

मंदसौर। सुवासरा थाना प्रभारी हिंमाशु मालवीय के नेतृत्व में पुलिस को बडी सफलता हासिल की है। आरोपी राजस्थान के डग के किसी तस्कर को उक्त डिलेवरी देने के लिए जा रहा था। सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की मेहरून रंग की यामाहा बाइक से एक युवक अफीम लेकर राजस्थान जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर गंगधार चौमहला रोड पर नाकाबंदी के लिए लगाया। सूचना के अनुरुप नकबन्दी के दौरान वैसी ही बाइक लेकर आया। उसे रोका तो उसके पास प्लास्टिक के थैले में करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम हसनेन पिता हबीब अजमेरी 19 निवासी माल्याखेडी थाना वायडी नगर बताया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह माल्याखेड़ी से अफीम लाया था और डग में किसी अकरम नाम के व्यक्ति को देने जा रहा था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved