65 किलो अफीम मंदसौर में जब्त: मणिपुर से लाया था, आरोपी गिरफ्तार, 8 राज्यों में कर चुका था तस्करी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 27, 2022, 6:09 pm

मंदसौर। मंदसौर कोतवाली पुलिस ने ट्रक से 65 किलो अवैध अफीम जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी अवैध अफीम को नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर इंफाल से लेकर आया था। आरोपी 6 राज्यों में इसकी तस्करी भी कर चुका है लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। मंदसौर पुलिस ने मादक पदार्थ के तंत्र को ध्वस्त कर दिया। इसका खुलासा एसपी अनुराज सुजानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

एसपी सुजानिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफ़ीम तस्करी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महू-नीमच फोर लेन हाईवे 10 नम्बर नाका क्षेत्र में नाका बंदी कर ट्रक RJ43GA5582 के चालक श्रावण कुमार पिता किशन राम विश्नोई निवासी जोधपुर राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने ट्रक के केबिन में सीट के नीचे स्पेशल बॉक्स में छुपकर रखें 13 पैकेट में 65 किलोग्राम अफ़ीम बरामद की है जिसकी कीमत 6.50 करोड़ रुपए बताई गई है ।


आठ राज्यो से गुजरा ट्रक मंदसौर पुलिस के हत्थे चढ़ा—
एसपी सुजानिया ने बताया कि आरोपी ने ट्रक में बांस हरे थे और इसके दस्तावेज भी सभी लीगल बनाए गए थे ताकि रास्ते में अगर वन विभाग भी जांच कर ले तो कनि कोई कमी नही मिले । आरोपी ने मणिपुर के इंफाल से अफ़ीम खरीदी थी जिसे लेकर वह आठ रजहॉ से गुजर गया लेकिन मंदसौर पुलिस के सूचना तंत्र से नही बच सका । एसपी ने बताया कि आरोपी पहले भो इसी रास्ते मादक पदार्थो की तस्करी कर चुका है।

आरोपी इतना शातिर हैं की ट्रक को केवल मादक पदार्थ की तसकडी के लिए ही बनवाया था। आरोपी इसी ट्रक से पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी कर चुका है। तस्करी के लिए आरोपी ने ट्रक में स्पेशल रूप से केबिन, केबिन की छत, और डीजल टैंक के पास तीन से चार अलग अलग स्कीम वाले बॉक्स बनवाए थे। इन्ही बॉक्स में मादक पदार्थ की छुपकर तस्करी की जाती है।
अफीम तस्करी के गढ़ में मणिपुर आयात हो रही अफीम—
मंदसौर जिले अफीम उत्पादक जिला है। यहां केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लाइसेंस पर किसान अफ़ीम की खेती करते है। लेकिन इसकी तस्करी भी बड़ी मात्रा में होती हैं। मणिपुर इलाके में अफीम की अवैध खेती होने से वहां अफीम की कीमत तीन गुना काम है। सूत्र बताते हैं कि जिले में जहां मवेध अफीम 3 लाख रुपए किलो में।उपलब्ध हो जाती है वही मणिपुर में बढ़िया क्वालिटी की अफीम तीन गुना कम दाम में मिल जाती हैं। यही कारण है कि अब तस्कर मणिपुर मादक पदार्थों के लिए मणिपुर के रुख करने लगे है।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved