सीबीएन और तस्करों के बीच मुठभेड: भारी मात्रा में डोडाचूरा जब्त, तस्करों के हथियार भी जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 28, 2022, 11:44 am

नीमच। बीती रात को नीमच जिले के रतनगढ थाना क्षेत्र के उमर रोड पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बडी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में स्थानीय रतनगढ थाना पुलिस और सिंगोली थाना पुलिस का भी सहयोग लिया गया। रात करीब साढे तीन बजे कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि तस्करों और टीम के बीच मुठभेड भी हुई। तस्कर हथियार छोडकर भाग गए, हथियारों को टीम ने जब्त किया है। करीब 17 से 20 क्विंटल डोडाचूरा जब्त करने की खबर है। तीन पिकअप में डोडाचूरा भरा हुआ था। इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हडकंप मच गया है। कुछ दिन पहले सीबीएन ने हा​थीपुरा में भी दबिश दी थी और प्रिकास्ट की दीवार बनाकर खेत पर बडे पेमाने पर डोडाचूरा एकत्रित करने का काम चल रहा था। हाथीपुरा के पप्पू धाकड को डिटेन किया गया था, हालांकि वह अभी तक फरार है। शक की सुई पप्पू धाकड की तरफ घूम रही है। अभी  सीबीएन की तरफ से अधिकृत प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved