मंदसौर। सुवासरा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई एक कार से 291 किलो डोडाचुरा बरामद किया है। मामले में आरोपी फरार है क्योंकि पुलिस को बसई मेलखेड़ा रोड पर एक कार के पलटने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में से डोडाचुरा भरा हुआ मिला वही दुर्घटना के बाद आरोपी कार मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया की सोमवार रात को थाने के एएसआई दिनेशसिंह गौतम को सूचना मिली कि बसई मेलखेड़ा रोड पर गौशाला के सामने कच्चे रास्ते पर एक कार पलट गई है। कार पलटने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मौके पर कार चालक नहीं मिला। कार क्रमांक MP14 CC8198 पलटी हुई मिली। कार की जांच की तो उसमें से 291 किलो ग्राम डोडा चुरा मिला। कार चालक बाबुलाल पिता रुघनाथ निवासी सुवासरा की पाई गई। जबकि कार चालक बाबुलाल कार पलटते ही फरार हो गया।