ट्रेक्टर—ट्रॉली पलटी, बिखर गया डोडाचूरा, दुर्घटनाग्रस्त वाहन से डोडाचूरा जब्त, मंदसौर जिले में इस प्रकार की दूसरी सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 30, 2022, 4:53 pm

मंदसौर। मंदसौर जिले में दुर्घटनाग्रस्त वाहन से डोडाचूरा जब्त होने की इसी सप्ताह में दूसरी सफलता हासिल हुई है। इससे पहले सुवासरा पुलिस ने तीन क्विंटल डोडाचूरा एक कार से जब्त किया था अब मल्हारगढ पुलिस ने एक ट्रेक्टर—ट्रॉली पलटने के बाद 105 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त डोडाचूरा बही पार्श्वनाथ के लोकेश पाटीदार से लाना बताया है। पुलिस लोकेश की तलाश में जुट गई है। इधर, तस्करी के आरोपी 3 दिन रिमांड पर हैं।
मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र कुमार पंवार ने बताया कि तस्करी की सूचना पर थाने के एसआई आरएस अमलिया व उनकी टीम ने बरखेड़ा पंथ के पास मोड़ पर घेराबंदी की, इस बीच पिपलिया तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली एमपी 14 एसी 9052 को रोका। इस दौरान हड़बड़ाहट में चालक से ट्रैक्टर डिवाइडर पर टकराया और ट्राॅली पलटी खाई।
घटना के दौरान पुलिस ने मौके से देवीलाल पिता राजाराम गुर्जर (25) निवासी कांचरिया चंद्रावत थाना पिपलियामंडी को गिरफ्तार किया, जबकि साथी सतीश निवासी कांचरिया चंद्रावत फरार हो गया । पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्राॅली समेत ट्राॅली में 7 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 105 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया। फरार आरोपी सतीश पिता समरथ गुर्जर (20) निवासी कांचरिया चंद्रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त डोडाचूरा बही पार्शवनाथ के लोकेश पाटीदार से लाना बताया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी की धारा में केस दर्ज कर उन्हें न्यायायल में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस अब फरार आरोपी लोकेश पाटीदार की तलाश कर रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved