चित्तोडगढ। निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस ने पाली जिले के दो तस्करों के गिरफ्तार कर उनकी कार की डिग्गी से 43 किलो डोडाचूरा जब्त किया है।
सीआई फूलचन्द ने बताया कि कच्ची बस्ती से आगे पुराना बायपास औद्योगिक क्षेत्र तिराया निंबाहेड़ा पर पुलिस की नाकाबंदी थी। इस दौरान एक कार आई, जिसकी तलाशी में डिग्गी से 3 प्लास्टिक के कट्टों में से 43 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। जिस पर कार्रवाई करते हुए कार ड्राइवर पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र राजोला निवासी श्यामलाल पुत्र प्रताप राम मेघवाल व उसके साथी चुतरा राम पुत्र भीखाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध डोडा चूरा व कार को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल दोनों के आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में पूछताछ की जाएगी।