चित्तोडगढ। सदर थाना पुलिस ने एमपी से नागौर जाते हुए 251 किलो डोडाचूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी एमपी से डोडाचूरा सस्ते दामों में लेते थे और मारवाड में उंचे दामों में बेचते थे। सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि सदर थाना पुलिस की एक टीम हाईवे रोड धनेत पुलिया पर बेरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान रिठौला चौराहे की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी, उसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। कार को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने रफ्तार तेज करते हुए नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। इस पर हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और कांस्टेबल सुरेंद्र पाल ने स्टॉप स्टिक लगाकर आगे और पीछे के पहिए को तुरंत पंचर कर दिया, जिससे गाड़ी अन बैलेंस होकर आगे जाकर रुक गईै
पुलिस ने गाड़ी के अंदर देखा तो पीछे की सीटें हटाई हुई थी और उसकी जगह 13 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। जब उनका कट्टो को बाहर निकाल कर देखा तो उसमें डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर उसमें 251 किलो डोडाचूरा पाया गया। आरोपियों से जब उनका नाम पूछा गया तो ड्राइवर ने अपना नाम जोधपुर निवासी रमेश पुत्र तेजाराम विश्नोई और उसके साथी ने अपना नाम नागौर निवासी महेंद्र पुत्र धन्ना राम जाट बताया। पुलिस ने जब डोडाचूरा के संबंध में लाइसेंस की पूछताछ की तो दोनों ने लाइसेंस नहीं होना बताया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डोडाचूरा और गाड़ी दोनों ही जब्त कर ली।