जोधपुर जेल से कुख्यात तस्कर अब्दुल बिल्लोद चला रहा था मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 2, 2022, 6:21 pm

मंदसौर। मंदसौर के दलौदा थानां क्षेत्र में 26 क्विंटल डोडा चुरा तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को चौथी आरोपी कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद की पत्नी कल्लो बी की गिरफ्तारी हुई। दलौदा थाना पुलिस के मुताबिक 26 क्वींटल डोडाचुरा के प्रकरण में ठोस तकनीकी तथा अन्य साक्ष्यों के आधार कुख्यात आरोपी अब्दुल की मां व बाबू खां की पत्नी कल्लो बी सहित कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जबकि मामले में चार आरोपी अब भी फरार है। पुलिस प्रोटेक्शन वारंट के जरिए अब्दुल को जोधपुर जेल से लेकर आई थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह जोधपुर जेल के अंदर से ही मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क मोबाइल के जरिए संचालित कर रहा था।
7 नवम्बर 22 को थाना दलौदा पुलिस ने मुखबिर सुचना पर महू-नीमच हाईवे रोड दलौदा के निकट से नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक RJ27GD3323 में टाट के बोरों के बण्ड़ल के नीचे कुल 130 प्लास्टिक के कट्टों में परिवहन के ले जा रहे कुल 26 क्वींटल डोडाचुरा जब्त कर ट्रक ड्रायवर आरोपी मोतीलाल पिता परसराम अहीर (34) निवासी खोखरवास थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने जोधपुर जेल में बंद तस्कर अब्दुल बिल्लोद का नाम बताते हुए तस्करी करवाना बताया था। इसके बाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर अब्दुल को लेकर पूछताछ की गई इसमें पता चला कि जेल में इसका साथी रामलाल विश्नोई ने मोबाइल उपलब्ध करवाया था।
आरोपी ने जेल में बंद अपने पिता और घर रहा रही माँ कल्लो बी के साथ मिलकर डोडाचुरा तस्करी को अंजाम दिया था। इसमें 4 क्विंटल डोडाचूरा को अब्दुल के भाई शाहिद ने एकत्रित कर महेन्द्रसिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी डूंगरखेड़ी थाना शामगढ़ की कार से छायन भिजवाना था। आरोपी अब्दुल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसकी मां कल्लो बी व भाई शाहिद तथा पिता बाबू खां निवासी बिल्लौद को भी आरोपी बनाया है। मामले में अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि चार आरोपी फरार हैं।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved