नीमच। नीमच जिले के हाथीपुरा गांव के निवासी कुख्यात तस्कर पप्पू धाकड को पकडना पुलिस और सीबीएन के लिए चुनौती बन गया है। करीब दो माह पहले पप्पू धाकड के खेत से भारी मात्रा में डोडाचूरा जब्त किया था। इसके बाद कुछ दिन पहले 17 क्विंटल डोडाचूरा सीबीएन की टीम ने जब्त किया। अभी भी पप्पू धाकड बच निकला। टीम ने अवैध हथियार भी जबत् किए थे। टीम पर हमला करने के मामले में सिंगोली थाने में पप्पू धाकड पर प्रकरण दर्ज हुआ है। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने हाथीपुरा गांव में स्थित तस्कर के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया। आरोपी का आलीशन मकान था और दीवार आलमारी पर खिडकी बना रखी थी। खिडकीनुमा दरवाजे के अंदर एक कमरा मिला। बताया जा रहा है कि पप्पू धाकड इसी खुफिया कमरे में बैठकर तस्करी की अवैध गतिविधियां संचालित करता था। आलीशान मकान में स्वीविंगपुल व टब भी मिले है, पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर से पूरे मकान को जमींदोज कर दिया है।
कुछ समय में खडा किया तस्करी का साम्राज्य— बताया जा रहा है कि पप्पू धाकड का आसपास के इलाकों में खौफ है उसने करीब 50 बीघा सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण कर रखा है, जिसे प्रशासन ने छुडा लिया है। पप्पू धाकड की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि सफेमा की कार्रवाई हो सके। कुछ समय में ही पप्पू धाकड ने तस्करी का नेटवर्क खडा किया है। वह नीमच जिले का सबसे बडा माफिया बन गया है। वहीं पुलिस के लिए अब पप्पू धाकड चुनौती बन गया है।