देश के सबसे बडे अद्धसैनिक बल सीआपीएफ के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 2, 2022, 6:43 pm


नीमच। सीआरपीएफ की जन्मस्थली नीमच में  एक रंगरूट जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। आत्महत्या की खबर से सीआरपीएफ में सनसनी फैल गई। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रंगरूट शुबिष वी पिता सीबी वी उम्र 22 वर्ष मूल निवासी ओझुर केरला वर्तमान निवासी आरटीसी सीआरपीएफ केम्प नीमच ने गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते अपने ही कैंप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके शव को देर शाम जिला चिकित्सालय लाया गया था। वहीं मामले में कैंट पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved