मंदसौर। शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा चौकी प्रभारी गौरव लाड ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने देवरी रोड़ मेलखेड़ा चौपाटी शामगढ़ नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक MH 02 DJ 5515 रोकते वाहन से एक व्यक्ति वाहन को छोड़कर के भागने का प्रयास किया। जिस शामगढ़ पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा एवं उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम धर्मेंद्र राठौर (28) बताया तथा कार चालक ने अपना नाम सुनिल पिता ओमप्रकाश मालवीय (25) निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश उज्जैन का होना बताया। जिसके आधिप्तय वाली कार की तलाशी के दौरान 40 पेटी अवैध देशी बरामद की गई इसमी दो पेटी बीयर भी रखी थी।
इस तरह पुलिस ने कुल 354 लीटर शराब जब्त की है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपी शराब के संबंध में लाइसेंस या परमिट नहीं बता पाए । मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कार और अवैध शराब जब्त करते हुए शराब तस्करी के आरोप में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लेकर आए थे और कहा ले जा रहे थे, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।