प्रतापगढ। प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 56 पर तेज गति से आ रही एक कार ने कंबल बेचने बांसवाड़ा जा रहे मध्यप्रदेश के नीमच जिले के एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया। सूचना के बाद जिला अस्पताल मृतक युवक के परिजन सहित ग्रामीण पहुंचे। जिला अस्पताल आए जनपद सदस्य नगजीराम गरासिया ने बताया विक्रम (26)पुत्र सदाराम बंजारा निवासी दातोली बोरखेड़ा अपने परिचितों के साथ बांसवाड़ा के निकट सर्दी के दिनों में कंबल बेचने का कार्य करता है। वह मनासा से पालोदा जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रही कार ने जोरदार विक्रम को टक्कर मार दी। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में विक्रम की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर के बाद पीपलखूंट थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में खड़ा करवा कर लोगों को रास्ते से हटाया। सड़क हादसे की घटना के बाद पुलिस ने कार को जप्त किया। परिवार में कमाने वाला इकलौता था विक्रम जिला अस्पताल आए परिजनों ने बताया विक्रम सीजनल काम कर अपना जीवन यापन करता था। विक्रम के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। विक्रम के चार भाई थे जिसमें से तीन पहले ही सड़क दुर्घटना में चल बसे। घर परिवार की पूरी जिम्मेदारी विक्रम के ऊपर थी। हादसे के बाद परिजनों का जिला अस्पताल में रो- रो कर बुरा हाल देखने को मिला। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।