नीमच। भारत जोडो यात्रा का कल मध्यप्रदेश में आखिरी दिन था। आखिरी जिले आगर में नीमच जिले के बंजारा नेता आर सागर कच्छावा ने राहुल गांधी से मुलाकात की और करीब एक किलोमीटर तक व्हील चेयर से बंजारा नेता कच्छावा राहुल गांधी के साथ पैदल चले और इस दौरान वे राहुल गांधी से बंजारा समाज की मध्यप्रदेश में उपस्थिति और प्रतिनिधित्व के संबंध में चर्चा कर रहे थे। विश्व विकलांग दिवस पर राहुल गांधी दिव्यागों के साथ चल रहे थे और इसी दौरान बंजारा नेता आर सागर कच्छावा से उनकी चर्चा हुई। राहुल गांधी ने पीए से कहा कि इनके नंबर नोट कर लो। बंजारा नेता सागर कच्छावा ने कहा कि आजादी के बाद से ही मध्यप्रदेश में बंजारा समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है, अगर कांग्रेस पार्टी बंजारा समाज के मध्यप्रदेश में सिर्फ दो व्यक्तियों को ही मौका दे और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बडा फायदा होगा। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि इस बारे में विचार करेंगे।
नीमच जिले की राजनीति में हलचल— बंजारा नेता आर सागर कच्छावा को राहुल गांधी की पदयात्रा में शामिल होने के कई मायने निकाले जा रहे है और नीमच जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में अच्छी खासी चर्चा है। मध्यप्रदेश रूप सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भारतसिंह खींची ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की। आपको बता दें सागर कच्छावा की पत्नी नखराबाई वार्ड क्रमांक नौ से निर्दलीय चुनाव लडकर जिला पंचायत सदस्य बनी हुई। आर सागर कच्छावा पहले कांग्रेस में थे और कांग्रेस पार्टी छोडकर वे समाजसेवा में उतर गए। राहुल गांधी की पदयात्रा में शामिल होने को लेकर मनासा में खलबली मच गई है। सागर कच्छावा ने विधानसभा चुनाव लडने की ताल पहले ही ठोंक दी थी। अब देखना यह है कि राहुल गांधी से चर्चा आगे कहां तक कारगर साबित होती है।