पत्नी से परेशान पति हत्या करना चाहता था, जहरीले सांप से कटवाया, मंदसौर में सनसनीखेज वारदात के मामले में आरोपी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 5, 2022, 6:59 pm

मंदसौर। पत्नी से परेशान प​ति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज प्लॉन तैयार किया। जहरीले सांप से कटवाकर उसे मौत के घाट उतारना चाहता था, लेकिन पत्नी बच गई और अब पति सहित सांप की व्यवस्था करने वाले सलाखों के पीछे है। नीमच के एक व्यक्ति ने सांप की व्यवस्था की थी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 8 मई 2022 को फरियादी हलीमा खा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति मोजिम अजमेरी, देवर काला उर्फ मंजूर, रमेश निवासी नीमच तथा अन्य 02 लोगो ने जान से मारने की नियत से उसको जहरीले सांप से उसे कटवाया। मामले महिला के पति सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। आरोपी रमेश पिता मांगीलाल रावत मीणा पीड़ित महिला के पति मोजिम अजमेरी का दोस्त है। इसी ने जहरीले सांप की व्यवस्था की थी। पुलिस के अनुसार आरोपी पति और पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नही थे। पत्नी से परेशान पति मोजिम पत्नी हलीमा की हत्या करना चाहता था लेकिन हत्या एक हादसा लगे और मामला पुलिस तक ना पहुंचे इसके लिए जहरीले जानवर से कटवाकर पत्नी की हत्या का प्लान बनाया था। इसमें पति का दोस्त रमेश सांप के मामले में एक्सपर्ट था वही जहरीला सांप लेकर मंदसौर पहुंचा था। रात में जब सब सो गए तो उसने थैली से सांप निलकार कर दोस्त की पत्नी हलीमा को डसवा दिया। पत्नी ने पिता को फोन कर बुलाया और जिला अस्पताल भर्ती हुई इसके बाद गंभीर हालत में राजस्थान के उदयपुर में इलाज किया गया। मामले में पुलिस 307 का प्रकरण दर्ज किया था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved