नीमच। सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम झांतला में ग्रामीणों ने चोरो को पकडकर तबियत से धुनाई की और उनका जुलूस निकालते हुए पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने पूछताछ में पांच बाइक चोरी की वारदातें का खुलासा किया और पांच बाइक जब्त की है। नन्दकिशोर पिता रामसख धाकड निवासी ग्राम झांतला, थाना सिंगोली ने गांव में वाहन चोरी कर रहे बदमाशों को पकड़ने के बाद डायल 100 नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चोर शाहिलनाथ पिता मुकेश नाथ जाति नाथबाबा (22) निवासी इंद्रा आवास कॉलोनी, वार्ड नंबर 14, रतनगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया। तीन चोर बाइक चुराकर भाग रहे थे, इसमें से साहिलनाथ को गांव के लोगों ने पकड़ा तथा अन्य लोग वहां से भाग गए। आरोपी साहिलनाथ से पूछताछ में अपने साथियों के साथ गाड़ियों की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी साहिलनाथ व शाहरूख को गिरफ्तार कर 5 बाइक बरामद की। तीन आरोपियों की तलाश जारी है।