महिन्द्रा पीकप क्रमांक एम.पी. 09 जी.जी. 0630 में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 08 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किया जप्त । पुलिस चौकी नयागांव, थाना जावद की बड़ी कार्यवाही
नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जावद राम तिलक मालवीय, एवं थाना प्रभारी जावद राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.12.22 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे फोरलेन तुलसी होटल के सामने, ग्राम कानका पर घेराबंदी कर महिन्द्रा पीकप क्रमांक एम.पी. 09 जी.जी. 0630 में चालक आरिफ पिता सिकन्दर जाति पठान मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी गॉव बूढ़ा थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर विक्रम सिंह चौहान पिता भॅवरसिंह जाति सौंधिया राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी गॉव बोरदिया कलां थाना नीमचसिटी द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 08 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया है तथा गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से डोडाचुरा लाने व ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रहीं है । अनुसंधान जारी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः-उनि सुमित मिश्रा चौकी प्रभारी नयागॉव एवं उनकी टीम ।