चित्तोडगढ। रिटायर्ड हेडकांस्टेबल के यहां सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। करीब 5 तोला सोने के गहने, सवा किलो चांदी के गहने और 9500 रुपए नगदी चोरी कर ले गए। परिवार पहले उदयपुर और बाद में अहमदाबाद गया हुआ था। वापस लौटने के बाद घर का सामान बिखरा मिला। मामला चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाने का है। थानाधिकारी गणपत सिंह ने बताया कि बस्सी निवासी नंदलाल पुत्र अमरलाल दमामी ने थाने में आकर एक मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 16 दिन पहले 20 नवंबर को वह अपने परिवार के साथ उदयपुर गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी का लॉक और पेटी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा कर ले गए। बदमाशों ने करीब 4 से पांच लाख रुपए के 5 तोला सोना और सवा किलो चांदी के गहने चुरा लिए। इसके अलावा 9500 रुपए की नगदी भी चुराई। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है।