पत्नी पर रखता था गंदी नजर, इसलिए मौत के घाट उतार दिया, सैलाना में अंधेकत्ल का पर्दाफाश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 6, 2022, 7:29 pm

रतलाम। सैलाना थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुरा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने 12 घंटों में कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 4 दिसंबर की रात गोवर्धनपुरा निवासी राजू मईड़ा की उसके खेत पर ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी । सुबह उसकी लाश खेत पर बने शेड के पास पड़ी मिली थी। इसके बाद सैलाना थाना पुलिस ने इस मामले में राजू के चचेरे भाई राकेश मईड़ा को गिरफ्तार किया है। हत्या करने के बाद आरोपी राकेश इंदौर चला गया था। पुलिस ने हर रास्ते में ही पकड़ लिया। आरोपी ने हत्या का कारण पैतृक जमीन के विवाद और उसकी पत्नी पर मृतक राजू राजू द्वारा गंदी नजर रखना बताया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई तलवार और आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved