रतलाम। ताल थाना क्षेत्र के खारवा कला में डांगी धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में आरोपी भारत सिंह सोंधिया ने जश्न मनाने के दौरान हवाई फायर किए थे। जिसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए खारवा कला चौकी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 336 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी और शस्त्र जप्त करने की कार्रवाई शुरू की है। दरअसल शादी समारोह और जलसों में अपना रसूख दिखाने के लिए लाइसेंसी हथियार धारक अपने हथियारों का प्रदर्शन करते हैं । रविवार रात खारवा कला के डांगी धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जीवनगढ़ आलोट से आरोपी भारत सिंह सोंधिया पहुंचा था । जहां उसने अपने रसूख का प्रदर्शन करते हुए बंदूक से हवाई फायर किए थे । जिस पर खारवा कला पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड और बंदूक के लाइसेंस की भी जांच करेगी।