चित्तोडगढ। सदर थाना पुलिस ने NDPS की कार्रवाई करते हुए 108 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। पुलिस ने डोडाचूरा लेकर जा रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी यह माल एमपी के मंदसौर से भरकर चित्तौड़गढ़ के कपासन तहसील की तरफ लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस की नाकाबंदी में पकड़े गए। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए की बताई जा रही है।
सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि सदर पुलिस धनेत पुलिया पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान रिठौला चौराहे की ओर से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। कार के आगे की तरफ किसी भी तरह का नंबर प्लेट नहीं लगी थी जबकि पीछे राजसमंद की नंबर प्लेट थी। पुलिस देख कार चालक ने अपनी स्पीड बढ़ाते हुए नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, जिनको बैरिकेड लगाकर रोका।
तलाशी लेने पर कार के पीछे की सीट और डिग्गी में कुल सात काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। खोलकर देखा तो उसमें डोडाचूरा रखा हुआ था। तौल करने पर 108 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा भरा हुआ था। नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम ताराखेड़ी, कपासन निवासी कमलेश गिरी पुत्र मिट्ठू गिरी गोस्वामी और उसके साथी ने अपना नाम मावली, जिला उदयपुर निवासी नरेश पुत्र मनोहर जोशी होना बताया। पुलिस ने कार और डोडाचूरा को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह राणावत को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र पाल, हेमंत सिंह, भजनलाल, दीपक कुमार, मनोहर सिंह शामिल थे।