चित्तोडगढ। निम्बाहेडा सदर थाना पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नीमच जिले के भंवरासा निवासी विक्रमसिंह पिता रंजीतसिंह और जोधपुर जिले के ओसिया निवासी नवदीप पिता जगदीश पंडित और श्याम सुंदर पिता गोवर्धनराम पंडित को गिरफ्तार किया है। नवदीपसिंह रिटायर्ड फैजी है। वह और श्याम सुंदर दोनों एस्कार्ट करने वाली गाडी में थे। 8 किलो 900 ग्राम अफीम और 70 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है, आरोपियों ने अफीम और MDMA ड्रग कार के दरवाजों के नीचे बनी रेलिंग काटकर टायर से बनाई गई स्कीम में छुपा रखी थी।
थानाधिकारी तुलसीराम ने बताया कि थाने के बाहर ही नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान गुजरात की नंबर वाली एक गाड़ी आती दिखाई दी। इसी गाड़ी के आगे एक झारखंड पासिंग की गाड़ी भी चल रही थी। पुलिस ने जब दोनों गाड़ियों को रोका तो उसमें बैठे तीनों आरोपी पुलिस से बहसबाजी करने लग गए। अपना नाम पता बताने में भी हिचकिचा रहे थे। फोन चेक करने पर कॉल लोग डिलीट मिले। इसपर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध लगने पर गिरफ्तार कर लिया।
सी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पकड़ी गई दोनों गाडियां तस्करों की है। उनमें से एक कार के बाईं तरफ के दोनों फाटकों के नीचे बनी रेलिंग काटकर पीछे के टायर से 8 थैलियां छुपाई हुई थीं। इनमें से 6 थैलियों में MDMA और दो थैलियों में अफीम रखी हुई थी। थैलियों में 8 किलो 900 ग्राम अफीम और एक किलो 70 ग्राम MDMA भरी हुई थी। यह अफीम और ड्रग एमपी से लाए थे और जोधपुर की ओर लेकर जा रहे थे।