प्रतापगढ। प्रतापगढ़-बांसवाड़ा रोड पर गुरूवार दोपहर को हादसा हो गया। रोडवेज बस बांसवाडा जा रही थी, तभी बस और ट्रेलर में भिडंत हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है वहीं 25 यात्री घायल हो गए है। उपचार के दौरान भंवरसिंह पिता कालूसिंह निवासी सेमलोपुर की मोत हो गई। सभी घायलों का प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के कलेक्टर इंद्रजीत यादव एसडीएम राजेश नायक मौके पर पहुंचे घायलों की जानकारी ली।