नीमच। नीमच में हाल ही में राज्य शासन ने सीएमओ के रुप में नगर निगम सतना में उपायुक्त क एसपी सिंह गहरवाल का नीमच नपा के नए सीएमओ के तौर पर पदस्थ किया है। आदेश के तहत नए सीएमओ गहरवाल ने नीमच में आमद भी दे दी। इधर नीमच में पांच माह से पदस्थ सीएमओ गरिमा पाटीदार का स्थानांतरण संबंधित आदेश जारी नहीं हुआ था। एक कुर्सी पर दो सीएमओ की पदस्थापना को लेकर अजीब स्थिति निर्मित हो गई थी। ऐसी स्थिति में सीएमओ गरिमा पाटीदार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, हाईकोर्ट ने सीएमओ श्रीमति पाटीदार को स्टे देते हुए राहत दी है। सीएमओ गरिमा पाटीदार ने गुरूवार को सीएमओ दफ्तर में पहुंचकर कामकाज संभाला है। हाईकोर्ट के स्टे के बाद अब स्थिति साफ हो गई कि कोर्ट के आदेश के तहत सीएमओ के पद पर गरिमा पाटीदार बनी रहेंगी। अब नए सीएमओ गहरवाल का क्या होगा। क्या राज्य शासन कहीं दूसरी जगह भेजेगी।