चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले की भादसौडा थाना पुलिस ने तरबूज की आड में एक ट्रक में ले जा रहे डोडाचूरा की खेप पकडी है। पुलिस ने ट्रक की चाल देखकर भांपा, चालक को रोकने का इशारा किया तो उसने ट्रक की स्पीड बढा दी। पुलिस ने तीस किलो डोडाचूरा जब्त किया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रविन्द्र सेन ने बताया कि उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर महादेव होटल के सामने नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उदयपुर की तरफ से एक तेज गति से ट्रक आती हुए दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने नाकाबंदी तोड़कर स्पीड बढ़ा कर भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने आगे की तरफ बैरिकेट्स लगाकर ट्रक को रुकवाया। पुलिस ने ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसकी बॉडी में तरबूज भरे हुए थे। उनको थोड़ा हटाकर देखा तो डोडाचूरा के दो कट्टे मिले। तौल करने पर उसमें 30 किलो डोडाचूरा पाया। नाम पता पूछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम मंगलवाड़ निवासी भगवती लाल पुत्र हजारी अहीर और खलासी ने अपना नाम डूंगला निवासी प्रहलाद पुत्र उदयलाल रावत बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर डोडाचूरा जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह माल उन्होंने हाईवे से ही खरीदी थी और इसे दिल्ली लेकर जा रहे थे ताकि वहां ऊंचे दामों में बेच सकें।