चित्तोडगढ। महिला का पति ड्रायवर होने के कारण अकसर बाहर रता था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला से जान पहचान बना ली और चाकू की नोक पर आपत्तिजनकर फोटो खींच लिए और उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को उमंड निवासी प्रकाशचंद्र पितार चुन्नीलाल माली उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।