नीमच। शनिवार को नीमच सिंगोली रोड पर डीकेन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दडौली के पास सडक दुर्घटना हुई। बाइक पर सवार चंद्रशेखर पिता लादूराम चारण उम्र 25 वर्ष व मोहित पिता विनयकुमार चारण उम्र 23 वर्ष डीकेन जा रहे थे, तभी ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे चंद्रशेखर की मौत हो गई। वहीं, मोहित घायल हो गया। जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।