नीमच I पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वारंटों की तामिली हेतु प्रदेशव्यापी अभियान चलाने संबंधी निर्देश दिये गये है। जिला पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा स्वंय सडकों पर उतरे और नीमच के फव्वारा चौक पर वाहन चालकों को रोका और नियमों के तहत वाहन चलाने की समझाइश दी। जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कॉम्बिंग गश्त कर गश्त के दौरान अधिक से अधिक वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के नेेतृत्व में शनिवार दिनांक 10.12.2022 की रात्रि सम्पूर्ण जिलें में कॉम्बिंग गश्त आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा सुश्री यशस्वी शिन्दे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक विमलेश उईके के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान वारंटियों की तलाश उनके निवास स्थान एवं अन्य संद्विग्ध स्थानों पर की जाकर 39 स्थायी वारंटियों एवं 37 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर कुल 76 वारंट तामील किये गये है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान 12 ईनामी आरोपी (20 हजार रूपयें), 01 फरार आरोपी एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिलें के पुलिस थानों द्वारा 05 जिला बदर, 68 गुंडें एवं 75 निगरानी बदमाशों को चैक किया गया। पुलिस थाना यातायात द्वारा देर रात्रि शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्व अभियान चलाया जाकर 04 वाहन चालको के विरूद्व 185 एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।