रेलवे की बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश: एसएसपी बैटरी रूम से चोरी 50 बैटरी जब्त, 3 शातिर चोर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 12, 2022, 6:54 pm

नीमच। रेलवे के एसएसपी बैटरी रूम से बैटरी चुराने वाले गिरोह का आरपीएफ पुलिस नीमच ने पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से 50 बैटरियां जब्त की गई है। आरोपी रिमांड पर है। चोरी की और वारदातों का खुलासा हो सकता है।
आरपीएफ पुलिस के  अनुसार 9-10 दिसम्बर की मध्य रात्रि में नीमच से हरकियाखाल रेलवे स्टेशन के मध्य जामुनिया कला में स्थित रेलवे की एसएसपी के बैटरी रूम से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपये की 50 नग बैटरिया चुरा ली थी। जिसके सम्बन्ध में आरपीएफ नीमच में अपराध संख्या 3/22 धारा 3 आरपी(यूपी)एक्ट दर्ज किया गया। टीआई आरपीएफ मोहम्मद नासिर व टीम के सदस्य उपनिरीक्षक सचिन कुमार,हेड कांस्टेबल हेमेंद्र व अन्य के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 24 घण्टे में योजनाबद्ध तरीके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से 50 बैटरी ओर घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 44 एमवी 4772 को भी जब्त किया गया।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार—
— भूरिया पिता हजारीलाल निवासी एकता कालोनी जाती पारदी उम्र 30 वर्ष
— विक्की पिता नरेन्द्र सिह निवासी एकता कालानी उम्र 22 वर्ष
—इकबाल पिता मौ0 रफीक निवासी हुडको कालानी नीमच

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved