नीमच। कठिन परिश्रम से बडी—बडी से सफलताएं भी कदम चूमती है। ऐसा ही कर दिखाया है नीमच जिले के मनासा के रहने वाले पानी पतासे का ठेका लगाने वाले देवेंद्र चौधरी के बेटे रविकांत चौधरी उम्र 21 वर्ष ने। पिता के साथ रविकांत दिन में बस स्टैंड मनासा में पानी पतासे के ठेले पर पानी पतासे लोगों को खिलाता था और रात में पढाई करता था। मनासा कॉलेज से ही ग्रेजूएशन करने के बाद पहली बा एयरफोर्स कामन एडमिट टेस्ट दिया और पहली बार में ही परीक्षा पास की है। रविकांत अब भारतीय वायुसेना में पायलेट बन गए है। रविकांत ने युवाओं को एक संदेश दिया है कि मेहतन करने वालों की कभी हार नहीं होती है। सफलता एक न एक दिन मिल ही जाती है। मनासा ही नहीं बल्कि पूरा नीमच जिला इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हो रहा है।