स्मैक में दो गुना मुनाफा कमाने के चक्कर में दो तस्कर गिरफ्तार, झालावाड से लाकर जयपुर बेचते थे स्मैक
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 13, 2022, 6:19 pm

डेस्क। जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने दो मादक तस्करों को 51.75ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार फिरोज अब्बासी व साजिद कुरैशी उर्फ पप्पू जयपुर में ही रहने वाले हैं। दोनों की बदमाश झालावाड़ से 2 हजार रुपए ग्राम में स्मैक खरीद कर जयपुर में 4हजार से 5हजार रुपए ग्राम के हिसाब से उसे बेचा करते हैं। सीएसटी के एएसआई दीपक त्यागी व कांस्टेबल मोहम्मद मरगुब को सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम बनाकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि दोनों ही तस्कर शातिर हैं। ये लोग अकलेरा झालावाड़ से स्मैक खरीद कर कोटा से बस के द्वारा जयपुर आते हैं। अकलेरा में ये लोग एक ग्राम स्मैक के 2हजार रुपए देते हैं। जयपुर में आने पर उसी स्मैक को ये लोग डबल कीमत पर जरूरत के अनुसार लोगों को सप्लाई करते हैं।
किसी से 4हजार तो किसी से 5हजार रुपए ग्राम के हिसाब से पैसा लेते हैं। आरोपी पूर्व में भी पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ सप्लाई करने के दौरान पकड़ में आए। लेकिन मुनाफा अधिक दिखाई देने के कारण ये लोग इसी धंधे में काम करने लगे हैं।आरोपित साजिद कुरैशी उर्फ पप्पू स्वयं भी मादक पदार्थ स्मैक सेवन करता है। जो नशा करने के लिए मोबाईल चोरी की वारदात करने का आदि है। आरोपी साजिद कुरैशी उर्फ पप्पू को प्रत्येक चक्कर के हिसाब से 1 ग्राम स्मैक व आरोपित फिरोज अब्बासी को प्रत्येक चक्कर के 1500 रुपये स्मैक सप्लाई करने के मिलते है। गिरफ़्तार आरोपित से मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पुलिस थाना एयरपोर्ट में पूछताछ की जा रही हैं।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved