हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस ने गश्त के दौरान हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है। तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई देने वाले को भी इस मामले में नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। रावतसर पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रावतसर थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह नरुका ने बताया कि एसआई हरबंश लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार रात को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम रावतसर मण्डी में कब्रिस्तान के पास पहुंची तो एक युवक खड़ा मिला। शक होने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास पारदर्शी थैली में 40 ग्राम हेरोइन मिला। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से सिद्धार्थ जाट (22) पुत्र सुरेन्द्र कुमार झींझा निवासी वार्ड 11, रावतसर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सिद्धार्थ जाट ने पुलिस को बताया कि वह गुरतेज सिंह उर्फ फौजी पुत्र सुखमन्द्र सिंह निवासी नौरंगदेसर पीएस हनुमानगढ़ टाउन से हेरोइन खरीदकर लाया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रवीन्द्रसिंह नरुका ने मंगलवार को आरोपी सिद्धार्थ जाट को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने तस्कर को पीसी रिमांड पर भेज दिया है।