मंदसौर। एक प्रेमी को अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट और मोबाइल देना था, आरोपी के युवक के पास पैसे नहीं थे, तो उसने एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए उसने बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा और चांदी के गहने और माला लेकर बेचे और उससे फिर गिफ्ट दिया। एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस कांफ्रेस में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। एसपी श्री सुजानिया ने बताया कमालपुरा गांव में रामीबाई पति स्वर्गीय अमरा भील उम्र 75 साल की रविवार रात कर दी गई थी। पुलिस को इसकी सूचना मंगलवार को मिली। महिला घर में अकेली रहती थी जब 2 दिन तक आसपास में रहने वाले लोगों को महिला नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वृद्धा के शरीर पर चोंट के निशान मिले, इससे तय हो गया कि महिला की हत्या की गई है। महिला के 550 ग्राम वजन के चांदी के कड़े और चेन भी गायब है। पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव में रहने वाला नागेश्वर उर्फ नागेश पिता भोलानाथ (25) भी गायब है। पुलिस ने आरोपी नागेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी ने पुलिस के सामने बुजुर्ग महिला की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने कबूल किया गांव की ही एक युवति से प्रेम प्रसंग है। नए कपडे और मोबाइल उसे देना था तो दोस्त सुनील पिता हंसराज भील के साथ मिलकर बुजुर्ग की हत्या की।