मंदसौर। मंदसौर जिले की शामगढ थाना पुलिस को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने में बडी सफलता हासिल की है। ट्रेक्टर—ट्रॉली में भरकर राजस्थान ले जा रहे करीब 2 क्विंटल 4 किलो डोडाचूरा जब्त किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चंदवासा चौकी प्रभारी गौरव लाड़ ने बताया बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक पीले कलर के ट्रैक्टर ट्राली मैं अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी की जाना है। जो थाना क्षेत्र के गांव हामली से धानडी होते हुए राजस्थान की तरफ जाने वाला है। पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए धानडी गांव के तालाब के पास से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया वाले ट्रैक्टर ट्रौली रोककर उसकी तलाशी के दौरान ट्राली में रखे 12 प्लास्टिक के कट्टों में 2 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक नारायण सिंह पिता पुर सिंह सोंधिया राजपूत उम्र 30 साल निवासी हामली और एक अन्य साथी राहुल पिता बाबूलाल सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी हामली को गिरफ्तार किया है बरामद किए गए मादक पदार्थ डोडा चूरा की कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए आत गई है। दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को कहां से लेकर आए थे और किसे देने जा रहे थे पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।