मंदसौर।पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर के कुशल नेतृत्व में नाहरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुजरबड़िया फण्टे के पास तरफ से पिकअप वाहन क्रमांक M P 14 GC 1938 को रोकर तलाशी ली जिसमे डोडाचूरा भरा था जिसका तोल करने पर 16 बोरो में 3 क्विंटल 32 किलो डोडाचूरा मिला पिकअप वाहन चालक घनश्याम पिता अमृतराम निवासी कुंताखेड़ी को गिरफ्तार किया साथ ही वाहन मालिक इस्वर पिता कंवरलाल निवासी कुंताखेड़ी ओर सुरेश पिता बालूराम निवासी आकली तीनो आरोपीयों के विरुद्ध धारा 8/18 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयों से पुछताछ की जा रही है।