नीमच। मनासा में एक पटवारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भरे बाजार पिटाई की वजह भी रिश्वत सामने आई है। किसान से पटवारी ने पचास हजार रूपए की रिश्वत ली और उसका काम नहीं किया, इस वजह से किसान आक्रोशित हो गया और पटवारी की पिटाई लगा दी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर पिटाई करने वाले पर केस दर्ज किया है।
यह घटनाक्रम गुरुवार का है। मनासा में बाजार में उदयलाल अपनी गाड़ी में टायर डलवा रहा था इसी दौरान सत्तू पटवा आया और रुपए की मांग करते हुए मारपीट करने लगा है पटवारी के साथ अचानक हुई मारपीट के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है। और कुछ लोग मिलकर पटवारी के पिटाई करने लगे। मारपीट करने वाले सत्तू मेघवाल की पत्नी प्रेम भाई मेघवाल ने बताया है कि हमारे 15 बीघा खेत कुकड़ेश्वर के पास है। 4 साल पहले अवैध रूप से कब्जा छुड़वाने के लिए पटवारी उदय रावत ने हमसे एक लाख रुपए की मांग की थी और इतनी राशि नहीं होने पर पटवारी को पचास हजार रुपए दिए थे लेकिन राशि लेने के बाद भी पटवारी ने हमारे खेत नहीं छुड़वाया। काम नहीं होने पर हमने कई बार अपनी राशि मांगी, उसने नहीं दी, जिसको लेकर यह विवाद हुआ। वही इस मामले में पटवारी उदयलाल रावत का कहना है कि ग्राम पालदी में सत्तू पटवा शासकीय जमीन पर कब्जा बताकर उसको अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रहा था। 2020 में भी मेरे द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया था, उस समय भी मुझे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 30 हजार रुपये छीन लिए थे। मुझ पर सत्तू पटवा व उसकी पत्नी 50 हजार रुपए रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। मैंने सत्तू व उसकी पत्नी से किसी भी प्रकार का कोई भी लेनदेन नहीं किया है।