प्रतापगढ। छोटीसादडी थाना अधिकारी दीपक कुमार बंजारा के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। गश्त के दौरान पुलिस को सफलता मिली है। करजू मोर से माला की भागल जाने वाले कच्चे रास्ते के पास एक खेत में बने टीन शेड मकान से अवैध डोडा चूरा तस्करी के लिए इकट्ठे किए गए कुल 8 कट्टों में भरा 153 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पुलिस ने जब्त कर मौके से एक व्यक्ति कारूलाल मीणा (38) पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी छोटीसादड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से डोडा चूरा के बारे में पूछताछ में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।