मंदसौर। शामगढ़ पुलिस ने शनिवार रात रेलवे कर्मचारी के खेत से जुआ खेलते हुए रेल कर्मचारी व गरोठ अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। शामगढ़ पुलिस ने रविवार 1:00 बजे खुलासा किया। शामगढ़ पुलिस ने जुआरियों से 69 हजार 200 रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने 52 ताश पत्ती भी जब्त किए हैं।
शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि मुखबिर से पता लगा कि कुछ लोग रेलवे कर्मचारी अब्दुल रशीद पिता अब्दुल निवासी शामगढ़ के सगोरिया रोड स्थित खेत पर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी। इसमें रिकॉर्डेड अपराधी शरीफ पिता अब्दुल लतीफ निवासी शामगढ़, गरोठ निवासी सुनील पिता रमेश चंदेल, फिरोज पिता कादर खान निवासी गरोठ और स्वास्थ्य विभाग गरोठ में पदस्थ राजीव पिता मांगीलाल शर्मा, शकील पिता अब्दुल असद निवासी शामगढ़ और अवनीश पिता राधेश्याम पंजाबी शामगढ़ को गिरफ्तार किया है।