नीमच। नीमच में चोर गैंग सक्रिय है। सोमवार को हम्माल मोहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड लिया और जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द किया। चोर अलमारी की चाबी बनाने वाला बनकर घर में घुस गया और चाबी बनाने लगा। चाबी बनाने के दौरान मौका मिलते ही उसने अलमारी में रखे 31 हजार रुपए चुराए और वहां से भाग गया। मकान मालिक ने उसे पैसे लेकर भागते देखा तो उन्होंने चिल्लाकर मोहल्ले वालों को बताया। यह सुन सभी मोहल्ले वालों ने मिलकर चोर को पकड़ा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में लिया।