मंदसौर। मंदसौर जिले की पिपलियामंडी थाना पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। लुधियाना पंजाब से भारी मात्रा मेें एक कंटेनर में भरकर अवैध शराब गुजराज ले जाई जा रही थी, पुलिस ने कंटेनर से करीब एक करोड की अवैध शराब जब्त की है,आरोपी दोनों राजस्थान के है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है।
एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि पिपलियमण्डी थाना पुलिस को मुखबीर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। जिस पर टीआई नरेंद्र यादव और एसआइ राकेश चौधरी की टीम ने महू नीमच फोर लेन हाईवे पर नाकाबंदी कर एक कंटेनर क्रमांक RJ02 GA2635 को रोककर कंटेनर चालक हिराराम पिता चिम्माराम चौधरी (30) निवासी बिजासर जिला जिला बाड़मेर राजस्थान और जेठाराम पिता गुणेशाराम जाट (29) निवासी जाटो की बस्ती गरड़ीया जिला बाड़मेर राजस्थान को हिरासत लेकर कंटेनर की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान कंटेनर में रखी 962 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गईं जो 8 हजार 623 लीटर है। इसमें अलग अलग ब्रांड की विदेशी शराब शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों अवैध शराब को पंजाब लुधियाना से लेकर आए थे और गुजरात ले जा रहे थे। दोनों आरोपी आपस मे जीजा साले है। बरामद की गई शराब की कीमत 1 करोड़ 3 लाख 66 हजार 200 रुपए है