प्रतापगढ। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में जिले भर में मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस जिले भर में कार्रवाई कर रही है। पीपलखूंट थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा के लिए जा रहे एक आईसर ट्रक को रूकवाया और चालक से नाम पता पूछा, तो चालक ने जालोर से गुजरात जाना बताया। चालक ने बताया कि ट्रक में लहसुन भरा हुआ है। शंका होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो लहसुन के कट्टों के नीचे 369 अंग्रेजी शराब के कार्टून मिले। जिस पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लादूराम (41) पुत्र गंगाराम गोदारा निवासी चितलवाना जिला जालोर का होना बताया।