रतलाम।औद्योगिक थाना पुलिस ने लक्ष्मणपुरा मीरा कुटी क्षेत्र के शासकीय स्कूल के मैदान में लाखों रुपए के दांव लगाते हुए 14 जुआरी पकड़े गए हैं। जुआरियों को पकडकर थाने लाए और जुआरियों ने कान पकडकर माफी मांगी कि अब कभी जुआ नहीं खेलेंगे। जुआ घर का संचालन करने वाले अश्विन पाल की तलाश औद्योगिक थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने 14 आरोपियों के पास से 1 लाख 23 हजार नगद,17 मोबाइल फोन और ताश पत्ती बरामद की है। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि जुआरियों से पूछताछ में जुए का धंधा पी एंड टी कॉलोनी निवासी अश्विन पाल चला रहा था। पुलिस को मौके पर आरोपी नहीं मिला है। अश्विन पाल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।