TI करणीसिंह शक्तावत की टीम को मिली सफलता, लहसुन की आड में डोडाचूरा की तस्करी, 1 क्विंटल 60 किलो डोडाचूरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, मंदसौर के तस्कर ने दिया था डोडाचूरा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 21, 2022, 8:09 pm

नीमच। नीमच पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा के निर्देशन में नीमच सिटी टीआई करणीसिंह शक्तावत की टीम को मादक पदार्थ धरपकड अभियान में बडी सफलता मिली है। बीती रात को नीमच—महू रोड हाईवे मालखेडा फंटे पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने महिंद्रा पिकअप एमपी 14 जीसी 1514 की तलाशी ली गई तो लहसुन के कटटो के नीचे आठ कटटो में डोडाचूरा पाया गया। मौके से बलवंत पिता जगदीश बावरी उम्र 24 वर्ष निवासी ढाबा थाना जावद व महिपाल पिता पूरण बावरी उम्र 21 वर्ष निवासी बरखेडा पंथ थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त डोडाचूरा पिकअप में लाकर दिनेश पिता शांतिलाल मोगिया निवासी रूपी थाना मल्हारगढ ने दिया था। जिसे राजस्थान ले जाना था। आरोपियों से पूछताछ जारी है वहीं फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved