प्रतापगढ़।थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा जब्त अवैध देसी पिस्टल, एक 12 बोर, तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, दो 12 बोर बंदूक से कारतूस की खरीद-फरोख्त के मामले में करीब साल भर से फरार चल रहे आरोपी भूरालाल उर्फ विक्रम पुत्र मोतीलाल बावरी निवासी केसुंदा पुलिस थाना छोटी सादड़ी को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही बताया कि भूरालाल 1 साल से फरार चल रहा था, भूरालाल एक सक्रिय अपराधी है। इसके खिलाफ, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, लड़ाई, झगड़े, राजकार्य में बाधा, एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है।