नीमच। म0प्र0 शासन द्वारा माफियाओं के विरूध्द कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे
अभियान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के द्वारा
सभी थाना प्रभारीयों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया
गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, एसएस कनेश व
एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम
द्वारा अवैध रूप से खनन माफियाओं द्वारा किये जा रहै बालु रेत परिवहन
करते एक आरोपी गिरफ्तार साथ ही बालु रेत से भरा ट्रेलर जप्त।
दिनांक 24.12.2022 को थाना मनासा के सउनि0 महैष गिरोटीया के भ्रमण के
दोरान मंदसौर नाका मनासा पर एक ट्रेलर एमपी 44 एचए 0492 को चेक करते तथा
उसके चालक को नाम पता पुछते धर्मराज पिता उॅंकार भील उम्र 23 साल नि0
आवलहेडा थाना बेगू जिला चित्तोडगढ राजस्थान का होना बताया तथा ट्रेलर में
बालुरेत ओवरलोड भरी होना तथा बनास नदी से चोरी कर लाना बताया जिसके
रायल्टी व ट्रेलर के कागजात की पुछते नही होना बताया जो आरोपी के विरूध्द
थाना मनासा पर अपराध क्र 615/2022 धारा 379 भादवि 4/21 खान एवं खनीज
अधिनियम 1957 व धारा 53(1) म0प्र0 गोण खनिज नियम 1996 एवं वाहन का
रजिस्ट्रेषन बीमा व ड्रायविग लायसेंस मोके पर पेष नही करने पर धारा
3/181,146/196,5/180,130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजिबध्द
किया जाकर ट्रेलर किमती 08 लाख रूपये तथा बालुरेत किमती 30 हजार रूपये को
जप्त किया गया है। आरोपी से पुछताछ कर वाहन स्वामी एवं अवैध रेत के
स्त्रोतो का पता लगाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि म0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहै विषेष अभियान के अंतर्गत
लगातार मादक पदार्थ तस्करों, अवैध शराब माफियाओं, राषन माफियाओं, रेत
माफियाओं के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जा रही है। जो आगे भी लगातार की
जावेगी। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि0 महेश
गिरोटीया, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर चालक विनोद शर्मा का सराहनीय
योगदान रहा।