44 लाख रूपए, एग्रीमेंट के बाद नहीं करवाई जमीन की रजिस्ट्री: जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, मुख्य आरोपी भोपाल से गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 25, 2022, 6:56 pm

प्रतापगढ़। शहर की कोतवाली थाना पुलिस जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार है। शहर में कई लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने वाला यह सचिन पुलिस के साइबर सेल टीम और विश्वसनीय सूत्रों की मदद से मध्यप्रदेश के भोपाल से दबोचा है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया 8 जुलाई को अशोक कुमार लखारा, प्रदीप कुमार मीणा, रमेश कुमार नागर, महेश कुमावत, मंगला पालीवाल, दिनेश प्रजापत मामला दर्ज कराया था।
रिपोर्ट में बताया था कि हर्षित (36) पुत्र केसरीमल जैन निवासी श्रीनाथ विहार बड़ा बाग ने 44 लाख 67 हजार 750 रुपए लेकर एग्रीमेंट दिए और एग्रीमेंट के अनुसार रजिस्ट्री नहीं करावाकर रुपए हड़प लिए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved