रतलाम। रतलाम पुलिस ने अवैध शराब की धरपकड के मामले में बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है, ऐसे में शराब माफिया अन्य प्रांतों से शराब मंगाकर गुजरात में बेचते है। रतलाम पुलिस ने एक कंटेनर से करीब एक करोड की अवैध शराब को जब्त किया है।
पुलिस ने सालाखेड़ी चौराहे पर नाकेबंदी कर ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में अवैध रूप से 830 पेटी अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर अवैध शराब से जुड़े नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। रतलाम पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि कंटेनर से पुलिस ने एक करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जप्त की है। यह अवैध शराब समीपवर्ती राज्य गुजरात ले जाई जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक परमान राम और सहयोगी उमाराम मेघवाल को अवैध शराब का परिवहन करते गिरफ्तार किया है। यह शराब स्पेयर पार्ट के चालान के आधार पर ले जाई जा रही थी लेकिन जब पुलिस ने कंटेनर खुलवा कर देखा तो अंदर शराब की पेटियां रखी हुई थी। बहरहाल स्टेशन रोड थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर अवैध शराब से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।