मंदसौर। मंदसौर जिले की शामगढ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ धरपकड अभियान में 4 क्विंटल 80 किलो डोडाचूरा एक पिकअप से जब्त किया है। खास बात यह है कि पुलिस को आरोपी हाथ नहीं लगे, पुलिस का दावा है कि जल्द ही तस्करों को पकड लिया जाएगा।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार रात को पुलिस ने मेलखेड़ा रोड शांतिकुंज के निकट स्टॉपर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मेलखेड़ा से आ रही है। पिकअप को रोकने की कोशिश की। इस पर पिकअप चालक स्टॉपर को टक्कर मारकर भागा। इस पर पुलिस ने पीछा कर सगोरिया से चांदखेड़ी रोड पर पिकअप को बरामद कर लिया। लेकिन पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने 24 प्लास्टिक के बोरों में भरा कुल 4 क्विटल 80 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख बताई गई है। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।